नवाब मालिक को लगा बड़ा झटका ,समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मालिक के खिलाफ दायर की बॉम्बे HC में याचिका

नवाब मालिक को लगा बड़ा झटका ,समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मालिक के खिलाफ दायर की बॉम्बे HC में याचिका

Update: 2022-01-20 08:01 GMT

पूर्व एनसीबी मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने बॉम्बे एचसी में नवाब मलिक के खिलाफ अवमानना ​​याचिका दायर की। याचिका में दावा किया गया है कि अदालत के आश्वासन के बावजूद नवाब मलिक ने उनके परिवार को बदनाम करना जारी रखा।समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े द्वारा दायर की याचिका में मलिक द्वारा 3 उल्लंघनों का भी उल्लेख है जिसमे 28 दिसंबर, 2021, 2 जनवरी और 3 जनवरी 2022 को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ बयान दिए है जो साफ़ तौर पर कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश की अनदेखी है।

बता दें कि समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ 1.2 करोड़ की मानहानि का केस किया है। इस मामले में अगले महीने सुनवाई होनी है और अगले महीने हाई कोर्ट नवाब मालिक पर क्या एक्शन लेगी यह भी साफ़ हो जाएगा। अपनी दायर की गयी याचिका में ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा है कि कोर्ट द्वारा सख्त आदेश देने के बाद भी नवाब मलिक ने 28 दिसंबर, 2 जनवरी और 3 जनवरी को उनके परिवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक पर अगले आदेश तक समीर वानखेड़े और उनके परिवार को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से साफ़ मना किया था।

Tags:    

Similar News