शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ IT डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन,आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जादव के 41 प्रोपर्टी किए जब्त

शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ IT डिपार्टमेंट का बड़ा एक्शन,आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जादव के 41 प्रोपर्टी किए जब्त

Update: 2022-04-08 08:23 GMT

महाराष्ट्र में आयकर विभाग इस वक़्त काफी एक्टिव है और एक के बाद एक बड़े नेता , मंत्री , विधायक या फिर कार्यकर्त्ता पर कार्यवाई देखने को मिल रही है आयकर विभाग ने शिवसेना नेता यशवंत जादव पर बड़ी कार्यवाई करते हुए यशवंत जादव की 41 प्रॉपर्टी जब्त कर ली है और जब्त की गई संपत्तियों में भायखला में बिलखड़ी चैंबर बिल्डिंग में 31 फ्लैट और भायखला में होटल क्राउन इंपीरियल शामिल है। बता दे की इससे पहले भी शिवसेना नेता यशवंत जादव के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी द्वारा कार्यवाई की गई थी और उस वक़्त एक डायरी भी बरामद की गई थी जिसमे मातोश्री के नाम पर 50 लाख की घड़ी और 2 करोड़ का गिफ्ट लिखा हुआ था और मातोश्री महाराष्ट्र के मुक्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास का भी नाम है

जिसके बाद इस मुद्दे पर उनका जवाब मांगा गया और उन्होंने कहा की मातोश्री उनकी माँ से है। बता दे की आयकर विभाग द्वारा शिवसेना के नेता यशवंत जादव पर हुई कार्यवाई पर बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की मैं आयकर विभाग द्वारा शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ कार्रवाई, आज मुंबई में बेनामी संपत्तियों की कुर्की का स्वागत करता हूं मुझे यकीन है कि ईडी और कंपनी मंत्रालय भी घोटलेबाज यशवंत जाधव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा

Tags:    

Similar News