बीजेपी नेता किरीट सौमेया के खुलासे से बौखलाए NCP नेता नवाब, कहा - 'अगले हफ्ते एक BJP नेता होंगे गिरफ्तार'

Update: 2021-12-12 08:56 GMT

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के ट्वीट के बाद अब एक बार फिर महाराष्ट्र में एनसीपी - बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है। नवाब मलिक ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के खिलाफ अगले सप्ताह FIR दर्ज की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  


बता दें कि एक गुप्त ट्वीट में नवाब मलिक ने दावा किया था कि कुछ "सरकारी मेहमान" जल्द ही उनके आवास पर आने वाले हैं। एनसीपी के नेता ने कहा, "गांधी लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से'' (महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हम चोरों के खिलाफ लड़ेंगे। इसके जवाब में भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि यदि आप पुणे वक्फ बोर्ड भूमि घोटाले में शामिल हैं तो "सरकारी अतिथि आपके आवास पर नहीं आएगा, आपको सरकारी अतिथि बनना होगा।"

उनका ये बयान पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा पुणे वक्फ भूमि मामले में उनके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद आया है। मलिक ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा महाराष्ट्र सरकार की मानहानि को रोकने की जरूरत है।



Tags:    

Similar News