मोदी सरकार का आंतकवाद पर गहरी चोट,MHA ने जैश कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को घोषित किया आतंकी

मोदी सरकार का आंतकवाद पर गहरी चोट,MHA ने जैश कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को घोषित किया आतंकी

Update: 2022-04-19 12:36 GMT

जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तब से लगातार आंतकवाद को खत्म करने को लेकर मुहिम चलाई जा रही है ऐसे में मोदी सरकार अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि आंतकवाद के खिलाफ जितना हो सके शख्त रुख अपनाया जाए ऐसे में मोदी सरकार द्वारा आंतकवाद पर एक और चोट की गई है और सरकार ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को आतंकवादी घोषित कर दिया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कहा गया कि नेंगरू से भारत की सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए और उसको आतंकी कृत्यों से रोकने के वास्ते, उसे गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है .

बता दें कि नेंगरू जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है. उसका भाई अब्बास अहमद नेंगरू जैश-ए-मोहम्मद का एक सक्रिय आतंकवादी था, जो 2013 में मारा गया था यही नही आशिक अहमद नेंगरू का काम आंतकवादियों को घुसपैठ करवाना और जरूरत पड़ने पर अवैध तरीके से उन्हें हथियार दिलाने का था साथ ही जम्मू -कश्मीर में हुए कई हमलों में इसका नाम शामिल है साथ ही 2013 में एक पुलिसकर्मी की हत्या करने और 2020 में एक नागरिक की हत्या करने का भी आरोपी है ।

Tags:    

Similar News