डी कंपनी पर NIA का बड़ा ऐक्शन, संजय दत्त को एके-56 देने वाला समीर हिंगोरा और माहिम दरगाह के ट्रस्टी NIA की रडार पर

डी कंपनी पर NIA का बड़ा ऐक्शन, संजय दत्त को एके-56 देने वाला समीर हिंगोरा और माहिम दरगाह के ट्रस्टी NIA की रडार पर

Update: 2022-05-09 11:14 GMT

फिल्म निर्माता और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के करीबी सहयोगी 1993 बम ब्लास्ट के आरोपी समीर हिंगोरा को भी NIA द्वारा हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद के पैटर्न के अनुसार, दाऊद इब्राहिम कनेक्शन से संबंधित मुंबई में यह दिन की चौथी गिरफ्तारी होगी.बता दे की समीर हिंगोरा वो आदमी है जिसने संजय दत्त को एके -56 राइफल मुहैया करवाई थी। संजय दत्त दो हथियार सप्लाई करने में इस आदमी की एहम भूमिका थी यही नहीं इस मामले में टाडा कोर्ट के तत्कलीन जज पीडी कोडे ने समीर हिंगोरा को 9 साल की सजा भी सुनाई थी। समीर हिंगोरा पेशे से फ़िल्म प्रोड्यूसर भी है और कई सारी फिल्म जैसे दिल ही तो है और सनम को प्रोडूस किया था।

बता दे की आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर में सुबह से एनआईए की टीम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के ऊपर तकरीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और इस दौरान कई बड़े नाम सामने आए है। एनआईए ने मुंबई की जानी-मानी माहिम दरगाह और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी के घर पर भी आज तड़के छापेमारी की है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है वही दूसरी तरफ NIA की टीम समीर हिंगोरा से भी लगातार पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News