पंजाब खुफिया विभाग ने किया बड़ा खुलासा ,PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब कांग्रेस बेनकाब

पंजाब खुफिया विभाग ने किया बड़ा खुलासा ,PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब कांग्रेस बेनकाब

Update: 2022-01-12 10:48 GMT

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे है और इस पुरे मामले में कौन जिम्मेदार है इसका पता लगाने कि कोशीश की जा रही है और इन सब के बीच अब पंजाब खुफ़िआ विभाग ने बड़ा खुलासा किया है और यह खुलासा आजतक द्वारा की गयी एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान हुई है जिसमे CID के DSP सुखदेव सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किये है उन्होंने कहा की संवेदनशील इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले उन्होंने पूरी एक-एक पल जमीनी हकीकत अपने आला-अधिकारियों को वक्त रहते बताई थी. 2 जनवरी को उन्होंने साफ कर दिया था कि किसान यूनियन से जुड़े लोग और उसके नेता प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. DSP और उनकी टीम ने हर तरीके की जानकारी जुटाई. हर दिन की रिपोर्ट दी गयी इसके बाद भी बड़ी चूक देखने के लिए मिली है। हर पल की जानकारी देकर उच्च अधिकारीयों को आने वाले खतरे से भी अवगत करवाया गया। यही नहीं CID के DSP सुखदेव सिंह ने आगे कहा की किसानों का सड़क पर आने का पहले से ही कार्यक्रम था. इस बारे में SSP यानी प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह को सजग कर दिया गया था. उन्होंने आगे बताया की 5 जनवरी को भी हमने मुखबिर फैला रखे थे ताकि पल -पल की जानकारी मिल सके और हमने आगे इस जानकारी को साझा भी किया पल-पल की जानकारी खुफिया विभाग सुरक्षा व्यवस्था में लगे आला अधिकारियों से वॉट्सऐप और फोन पर शेयर कर रहा था लेकिन फिर भी सुरक्षा में चूक देखने को मिली।

आपको बता दे स्टिंग ऑपरेशन को आगे बढ़ाया गया और इस बार इस मामले पर टीम कुलगढ़ी SHO बीरबल सिंह से मिले और उन्होंने ने भी पंजाब सरकार की पोल खोल दी , बीरबल सिंह ने कहा की ''सच्चाई यह है कि लोगों में गुस्सा है. उनका गांव है, उनकी जगह है, तो मैं क्या करूं? हमें सरकार यह नहीं कहती कि उनकी पिटाई करो और या डंडे मारो. हमें हुक्म नहीं मिला था। उन्होंने आगे कहा की राज्य सरकार के तरफ से प्रदर्शनकरियों को हाँथ लगाने से भी मना किया गया था।

Tags:    

Similar News