पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत की 'स्वतंत्र विदेश नीति' की जम कर की तारीफ,कहा - भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने भारत की 'स्वतंत्र विदेश नीति' की जम कर की तारीफ,कहा - भारत की विदेश नीति अपने लोगों के लिए है

Update: 2022-03-21 08:56 GMT

पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के विदेश निति की जम कर तारीफ की है जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बता दे की पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा की आज मैं आज भारत को सलाम करता हूं इन्होंने हमेशा एक आज़ाद विदेश निति का पालन किया है और आज भारत का अमेरिका के साथ क़्वाड में गठबंधन है रूस से तेल भी खरीद रहा है जबकि प्रतिबंद लगे हुए है क्युकी भारत की निति अपने लोगों के लिए है। इमरान खान ने कहा की यह भारत की आज़ाद विदेश निति के वजह से ही हो पाया है की आज के वक़्त में भारत के संबंध रूस और अमेरिका दोंनो से अच्छे है। इमरान खान का भारत की विदेश निति की तारीफ करते हुए वीडियो प्रीति गाँधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा इमरान खान बताते हैं कि कैसे भारत की तटस्थ विदेश नीति इतनी अच्छी तरह से तैयार और कार्यान्वित की जाती है कि आज अमेरिका और रूस दोनों के साथ उसके अच्छे संबंध हैं। और इस कदम के सबसे बड़े लाभार्थी भारत के लोग हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा, "मोदी है तो मुमकिन है !!

 

Tags:    

Similar News