चुनाव में हार झेलने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को लगा बड़ा झटका, सरकारी आवास कराया गया खाली

Update: 2022-03-11 10:55 GMT

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सत्ता में वापसी का असर दिखना शुरु हो गया है। बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव में हार झेलने के बाद अब मौर्य को एक और बड़ा झटका लगा है। मौर्या का सरकारी आवास खाली करा दिया गया है। 

चुनाव में शिकस्त झेलने के बाद दलबदलू स्वामी प्रसाद से सरकारी आवास कराया गया। बता दें कि भाजपा का साथ छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद चुनाव हार गए हैं, जिसके बाद अब उन्हें लखनऊ में सरकारी आवास खाली कराया गया है।

दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव में दलबदलू को जनता ने जोर का झटका दिया है। जिनमें एक से एक स्वामी प्रसाद मौर्य भी है। बता दें कि चुनाव से ठीक पहले भाजपा का दामन छोड़कर सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है। वह अपनी फाजिलनगर सीट भी नहीं बचा सके।स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार वोटों से चुनाव हार गए। उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने हराया है। चुनाव हारने के बाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई। जनादेश का सम्मान करता हूं। चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं। संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।'

Tags:    

Similar News