कन्नौज में अखिलेश के करीबी सपा नेता की अवैध संपत्ति पर चला बाबा का बुलडोजर, सपा नेता के खिलाफ दर्ज हैं 14 आपराधिक मामले

Update: 2022-04-14 13:03 GMT

कन्नौज जिले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता भूमाफिया रजनीकांत यादव के अवैध निर्माण पर बुधवार को बुलडोजर चला। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जीटी रोड किनारे करोड़ों की सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध मार्केट को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा दिया।

बता दे, गुरसहायगंज कोतवाली के तिलपई गांव निवासी सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीकांत यादव ने 2016 में जलालाबाद में जीटी रोड किनारे तिलपई डिगसरा ग्राम पंचायत की करीब एक बीघा जमीन पर कब्जा कर मार्केट खड़ी कर दी थी। लेखपाल सुरेश चंद्र ने मंगलवार रात रजनीकांत यादव के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं बुधवार को एसडीएम सदर उमाकांत तिवारी और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने अवैध ढंग से बनाई गई मार्केट की छह दुकानों और तीन निर्माणाधीन दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही एसडीएम ने बताया कि जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मार्केट बनी पाई गई थी। जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक की है। बता दे सपा नेता के खिलाफ 14 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। वहीं पत्नी गीता यादव और भाई चंद्रशेखर यादव जलालाबाद से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।


Tags:    

Similar News