2 साल पूरे होने पर देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर तंज ,कहा - बिना सुशासन की है सरकार

2 साल पूरे होने पर देवेंद्र फडणवीस का उद्धव सरकार पर तंज ,कहा - बिना सुशासन की है सरकार

Update: 2021-11-28 13:07 GMT

आज महा विकाश अघाड़ी सरकार को पुरे 2 साल हो गए और इस अवसर पर जहा एक तरफ महा विकाश अघाड़ी की सरकार के नेता और मंत्री जश्न मना रहे है तो वही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधा और कहा की उद्धव सरकार ने लोगों को निराश किया है , उद्धव सरकार से लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन एक भी उम्मीद पूरी नहीं हुई ,फणडवीस ने आगे कहा की भले मुख्यमंत्री नए थे लेकिन उन्हें पार्टी चलाने का पूरा ज्ञान था , कई बड़े और अनुभवी मंत्री थे इस सरकार में इसके बावजूद उद्धव सरकार के यह 2 साल नाकामयाब रहे क्युकी ना इन्होने किसानों की मदद की क़र्ज़ माफ़ करवाया ना ही ST कर्मचारियों की परेशानी का समाधान निकला और कोरोना काल में भी जब तक सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कही तब तक कोरोना से मरे लोगों के परिवार को मुआवजा तक नहीं दिया गया था




ऐसे में अब महाराष्ट्र की जनता अपनी उम्मीद इस सरकार से पूरी तरह से खो चुकी है मीडिया ने भी उद्धव सरकार से अब सवाल करने बंद कर दिए अब उनको भी पता चल गया है की यहाँ कोई भी सुधार नहीं होगा यहाँ ऐसे ही चलता रहेगा जहा की सरकार में खुद के कई मंत्रियो पर जांच चल रहे है किसी पर फर्जीवाड़ा , किसी पर वसूली तो किसी पर घोटाले का आरोप लगा हुआ है ऐसे में एक ऐसे सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है साथ ही उन्होंने कहा की यहाँ शाशन नहीं है यहाँ की सरकार बिना सुशासन की सरकार है और इन से कोई भी उम्मीद लगाना व्यर्थ है 


Tags:    

Similar News