हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप ने दिया 413 पन्नों का जवाब,रिपोर्ट को बताया भारत पर हमला

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप ने दिया 413 पन्नों का जवाब,रिपोर्ट को बताया भारत पर हमला

Update: 2023-01-30 08:09 GMT

  हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जवाब देते हुए रिपोर्ट को भारत पर हमला बताया है.अडानी ग्रुप ने कहा की हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘‘मिथ्या धारणा बनाने’’ की ‘‘छिपी हुई मंशा’’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी कंपनी को वित्तीय लाभ मिल सके.यह भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता तथा भारत की विकास गाथा एवं महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है.

अडानी ग्रुप अपने जवाब में आगे लिखा की ये ‘‘निराधार और शर्मनाक आरोप किसी गुप्त मकसद’’ से लगाए गए हैं ताकि कंपनी की छबि ख़राब की जा सके.समूह ने कहा की रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी की गई, यह इस बात से स्पष्ट है कि इसे ऐसे समय में जारी किया गया, जब अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत में इक्विटी शेयरों की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक पेशकश कर रहा है.

Tags:    

Similar News