हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा अडाणी ग्रुप,कहा- सारे आरोप आधारहीन

हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा अडाणी ग्रुप,कहा- सारे आरोप आधारहीन

Update: 2023-01-26 11:02 GMT

हिंडनबर्ग के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करेगा अडाणी ग्रुप।हिंडनबर्ग ने अदानी समूह पर स्टॉक मार्केट के 'बहुत बड़े हेरफेर' और 'अकाउन्टिंग फ़्रॉड स्कीम' में शामिल होने का आरोप लगया था जिसके बाद अडाणी ग्रुप ने मीडिया स्टेटमेंट जारी कर कहा की ये रिपोर्ट ग़लत जानकारी,बदनाम करने के लिए लगाए गए है, इन्हें भारत के कोर्ट ने खारिज कर दिया है.हमें धक्का लगा कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने संपर्क किए बिना और तथ्यों को जांचे बिना यह रिपोर्ट छाप दी.अडानी समूह ने आगे कहा की एक विदेशी इकाई ने जानबूझकर और बिना सोचे-विचारे निवेशक समुदाय और आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है।

बता दे इस रिपोर्ट लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली जैसे की NDTV के पूर्व पत्रकार रविश कुमार ने टवीट कर लिखा की हिंडनबर्ग रिसर्च क्या है? इसका लिंक व्हाट्स एप में क्यों शेयर हो रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि पत्रकार लोग इस रिपोर्ट पर बात करने से बचने के लिए पठान देखने चले गए ! क्या पता पठान को हिट कराने के लिए हिंडनबर्ग रिपोर्ट लाई गई हो। ED को हिंडनबर्ग के दफ़्तर में छापा मारना चाहिए।

Tags:    

Similar News