रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार पर सत्यपाल मलिक ने जम कर साधा निशाना,कहा -अब मैं आजाद हूं. कुछ भी कर सकता हूं, जेल जा सकता हूं

रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार पर सत्यपाल मलिक ने जम कर साधा निशाना,कहा -अब मैं आजाद हूं. कुछ भी कर सकता हूं, जेल जा सकता हूं

Update: 2022-10-05 08:13 GMT

रिटायरमेंट के बाद सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार के खिलाफ मानो मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर पहुंच बोहोत सारे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा और जिस तरह के बयान उन्होंने दिए उससे केंद्र के साथ उनकी नाराज़गी साफ़ समझ आई। सत्यपाल मलिक ने कहा की अब मैं आजाद हूं. कुछ भी कर सकता हूं, जेल जा सकता हूं। मेरे खिलाफ न तो कोई जांच हो सकती है और ना ही मुकदमा. मैं पांच कुर्तों में गया था और उन्हें ही वापस लेकर लौटा हूं. मैं फकीर हूं.उन्होंने आगे किसानों को भड़काते हुए कहा की MSP के बिना नहीं होगा किसानों का भला और इसी लिए हरी टोपी वालों को बड़ा आंदोलन करना होगा।

मलिक ने आगे कहा की किसानों के लिए जेल भी जाना पड़ा तो जाऊंगा. लेकिन न तो किसी पार्टी में जाऊंगा और ना ही चुनाव लड़ूंगा।मलिक ने कहा कि वह बिल्कुल नहीं चाहते कि साल 2024 में एनडीए सरकार फिर से आए. चुनाव को लेकर मलिक ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन लड़ाई में मदद जरूर करूंगा

Tags:    

Similar News