नई संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, नई संसद के कण-कण में हैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दर्शन

नई संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, नई संसद के कण-कण में हैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दर्शन

Update: 2023-05-28 11:30 GMT

नई संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में बड़ी बात कही,उन्होंने कहा की समय की मांग थी नई संसद इसके कण-कण में होते हैं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दर्शन PM मोदी ने कहा की नया संसद भवन सिर्फ एक भवन नहीं है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है।ये विश्व को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देता, हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।आजादी का ये अमृतकाल विरासत को सहेजते हुए, विकास को नए आयाम गढ़ने का अमृतकाल है।देश को नई दिशा देने का अमृतकाल है।अनंत सपनों को, असंख्य आकांक्षाओं को पूरा करने का अमृतकाल है।संसद की ये नई इमारत इस प्रयास का जीवंत प्रतीक बनी है। इस भवन में विरासत भी है, वास्तु भी है,इसमें कला भी है, कौशल भी है,इसमें संस्कृति भी है और संविधान के स्वर भी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा की सफलता की पहली शर्त, सफल होने का विश्वास ही होती है।ये नया संसद भवन, इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है।ये विकसित भारत के निर्माण में हम सभी के लिए नई प्रेरणा बनेगा।ये संसद भवन हर भारतीय के कर्तव्य भाव को जागृत करेगा।आज से 25 साल बाद, भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा।हमारे पास भी 25 वर्ष का अमृत कालखंड है। इन 25 वर्षों में हमें मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।गुलामी के बाद हमारा भारत ने बहुत कुछ खोकर अपनी नई यात्रा शुरू की थी।वो यात्रा कितने ही उतार-चढ़ावों से होते हुए, कितनी ही चुनौतियों को पार करते हुए आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुकी है।आजादी का यह अमृतकाल विरासत को सहेजते हुए, विकास को नए आयाम गढ़ने का अमृतकाल है।

Tags:    

Similar News