अनिल देशमुख को फिर लगा बड़ा झटका, वसूली केस में 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए देशमुख

Update: 2021-11-15 10:44 GMT

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं। तीन दिन की ईडी की कस्टडी खत्म होने के बाद अब अनिल देशमुख को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री को 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद 2 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। हालाकि इससे पहले 5 बार सम्मन भेजने के बावजूद ईडी वह ईडी के सामने पेश नही हुए। वह आखिरकार 1 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई कार्यालय में पेश हुआ और लगभग 12 घंटे तक पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। तब से वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख ईडी की कस्टडी में है। 


बता दें कि अनिल देशमुख पर विशेष PMLA कोर्ट में सुनवाई हुई जहां विशेष पीएमएलए अदालत ने उनकी रिमांड बढ़ा दी। उनका सामना बर्खास्त मुंबई कॉप सचिन वाज़े से करें। सुनवाई के दौरान देशमुख के वकील ने अदालत से अनुरोध किया कि वह अपने मुवक्किल की सेहत का हवाला देते हुए घर का बना खाना, दवाइयां और बिस्तर की इजाजत दे।इस पर अदालत का कहना था कि आप पहले जेल का खाना खाकर देखिये अगर सही नहीं रहा तो इस पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही अनिल देशमुख ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए बेड की व्‍यवस्‍था करने की मांग की थी हालांकि अदालत ने उनकी ये मांग मान ली है।


हालाकि इस आवेदन पर ईडी ने आपत्ति जाहिर की है। कहा कि देशमुख की मेडिकल जांच के दौरान वह ठीक लग रहा था।


Tags:    

Similar News