आर्यन मंगाते थे अनन्या से कोकेन, अनन्या ने कहा वो ड्रग के बिजनेस में है। NCB का बड़ा खुलासा।

आर्यन मंगाते थे अनन्या से कोकेन, अनन्या ने कहा वो ड्रग के बिजनेस में है। NCB का बड़ा खुलासा।

Update: 2021-10-26 09:21 GMT

आर्यन खान ड्रग कैस में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। एनसीबी के हाथ आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स लगी है, जिसमें आर्यन और अनन्या कोकेन, वीड और गांजा मंगाने की बात कर रहे हैं। 2 बार एनसीबी ने अनन्या पांडे से पूछताछ की इस दौरान अनन्या लगातार ये बयान दे रही थी कि मैं मजाक कर रही थी, मुझे नहीं पता था कि वो ड्रग होता है, हम सिगरेट की बात कर रहे थे। लेकिन अब जो चैट सामने आई है उसमें ये साफ हो गया है कि अनन्या ने झूठा बयान दिया था। वो काफी समय से आर्यन और उसके दोस्तों के लिए कोकेन और गांजा मंगा रही थी।

चैट्स में ये बताया गया है कि आर्यन किसी अचित कुमार से ड्रग को बड़ी तादाद में खरीदने की बात कर रहे थे। उन्होंने 80 हजार रुपए की सिर्फ चरस ऑर्डर की हुई थी। इसके अलावा आर्यन की चैट पढ़ने के बाद एनसीबी ने पाया कि अनन्या ही नहीं तीन अन्य स्टार किड से भी आर्यन ड्रग्स के बारे में बात करते थे।

जो चैट सामने आई है उसके बारे में अब आपको बताते हैं, पहली चैट 2019 की है। यहाँ दोनों वीड लेने-देने पर बात कर रहे हैं।

आर्यन: वीड।

अनन्या: ये डिमांड में है।

आर्यन: मैं तुमसे चुपके से ले जाऊँगा।

अनन्या: ठीक है।

इस चैट को पढ़कर एनसीबी को लगा कि अनन्या आर्यन को छोटे अमाउंट में ड्रग सप्लाई करती थीं।

लेकिन अगली चैट में अनन्या ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो बिजनेस में हैं।

अनन्या: अब मैं बिजनेस में हूं।

आर्यन: तुमने वीड खरीदी।अनन्या!

अनन्या– मैं ले रही हूं

एक और चैट इसी साल 18 अप्रैल 2021 की है। इसमें आर्यन अपने दो दोस्तों से कोकेन के बारे में बात कर रहे हैं।

आर्यन– कल कोकेन लेते हैं।

आर्यन– मैं तुम लोगों को एनसीबी को पकड़वा दूंगा।

यहां गौर देने वाली बात ये है कि आर्यन खान ने अपने दोस्तों को एनसीबी के नाम से डराया हुआ था। उसी एनसीबी ने उन्हें 2-3 अक्टूबर को क्रूज पार्टी के दौरान पकड़ लिया और अब 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं वो वहीं जेल में हैं। हाल में मुंबई कोर्ट में उनकी याचिका खारिज हुई थी। खबरें आई थीं कि वो अब रिहाई के लिए भगवान के सहारे हैं। वो रोज अपने बैरक में बने मंदिर की आरती में शामिल होते हैं।

Tags:    

Similar News