कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत ने खड़गे को दिया अपना समर्थन,भड़के शशि थरूर ने कहा -कांग्रेस एक्शन ले

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत ने खड़गे को दिया अपना समर्थन,भड़के शशि थरूर ने कहा -कांग्रेस एक्शन ले

Update: 2022-10-14 10:38 GMT

कांग्रेस के अध्यक्ष पद की लड़ाई के बीच अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत की एंट्री हो चुकी है जिन्होंने सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपना समर्थन खड़गे को देने की बात कही है। अशोक गेहलोत ने एक छोटा सा वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट देने की पर्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कहा की मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को कामयाब करेंगे।कामयाब होने के बाद में वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे व कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी‌।यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं है खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब हों।उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस अध्यक्ष वो हो, जो अनुभव के साथ संगठन, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क रखता हो.

मल्लिकार्जुन खड़गे अनुभवी व्यक्तित्व के धनी हैं,खड़गे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और कार्यक्रमों को आत्मसात किया है ,उनकी पकड़ हिंदी और इंग्लिश दोंनो पर बोहोत अच्छी है।वही दूसरी तरफ गेहलोत की यह बात शशि थरूर को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा की इस पर कार्रवाई करना कांग्रेस के सीईए अध्यक्ष पर निर्भर है.उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि कोई भी पदाधिकारी किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार न करें. यह सच है कि जिस तरह का स्वागत, निष्पक्षता मुझे यहां मिली, वह किसी और राज्य में नहीं मिली.

Tags:    

Similar News