असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का अरविंद केजरीवाल को करारा जवाब,कहा - आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का अरविंद केजरीवाल को करारा जवाब,कहा - आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे

Update: 2022-08-28 07:47 GMT

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच सरकारी स्कूल को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और अब असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करारा जवाब दिया और टवीट कर लिखा आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न अरविंद केजरीवाल जी?कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम व नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन BJP को मिले, तो पार्टी उसे विश्व का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी।

वही इस टवीट का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा आपने मेरे प्रश्न का जवाब नहीं दिया -" आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊँ?" अगर स्कूल अच्छे नहीं हैं तो कोई बात नहीं। मिल के ठीक करेंगे ना।.बता दे की इस ट्विटर वॉर की शुरुवात अरविंद केजरीवाल से हुई थी जब उन्होंने असम में बंद हो रहे स्कूल को लेकर टिप्पड़ी की थी और टवीट कर लिखा था की स्कूल बंद करना समाधान नहीं है। हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है। स्कूल बंद करने की बजाय स्कूल को सुधार कर पढ़ाई ठीक कीजिए।जिसके बाद इसका जवाब असम के मुख्यमंत्री ने भी टवीट कर दिया था और ऐसे ही एक के बाद एक टवीट दोनों तरफ से किए जा रहे है।

Tags:    

Similar News