BMC चुनाव से पहले मुश्किल में फंस सकती है शिवसेना, BJP-MNS के बीच गठबंधन की खबरे तेज

Update: 2022-04-29 09:48 GMT

महाराष्ट्र में मुम्बई महानगरपालिका चुनाव की सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि BJP-MNS के बीच गठबंधन लगभग तय है। इस मामले में 21 अप्रैल को दोनों दलों के बीच बैठक हुई थी। बता दें कि 5 जून को राज ठाकरे अयोध्या जाएंगे और 6 जून को सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र में BMC चुनाव होने हैं और  विधानसभा चुनावों पर भी इस गठबंधन का बड़ा असर पड़ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गठबंधन के लिए RSS की तरफ से हर झंडी मिल चुकी है। दरअसल डीएनए हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक इस गठबंधन को लेकर नागपुर में एक बैठक हो चुकी है। बैठक में मोहन भागवत, देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी शिव प्रकाश शामिल हुए थे। इस बैठक में BJP-MNS गठबंधन को हरी झंडी दिखाई गई। सूत्रों ने जानकारी दी है कि 14 जून को बीजेपी-मनसे के बीच गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News