राज्‍यसभा चुनाव से पहले राजा भैया ने अखिलेश यादव के उम्मीदों पर फेरा पानी, बोले- मेरा वोट भारतीय जनता पार्टी के साथ

Update: 2024-02-26 11:38 GMT

यूपी की 10 राज्‍यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी। बीजेपी के आठ और सपा के तीन प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। इस बीच जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का खेल बिगाड़ दिया है। राज्यसभा चुनावों से पहले राजा भैया ने ऐलान कर दिया है कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। इससे अब समाजवादी पार्टी का अंकगणित बिगड़ सकता है और उसे एक सीट पर राज्यसभा चुनाव में हार झेलनी पड़ सकती है।

जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है- राजा भैया

समाजवादी पार्टी की तरफ से राजा भैया को मनाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन नया ऐलान करते हुए कुंडा विधानसभा से विधायक राजा भैया ने उन्हें झटका दे दिया है। राजा भैया ने सोमवार को ऐलान किया कि वो बीजेपी के साथ हैं और उनके दोनों विधायक बीजेपी प्रत्याशी को वोट देंगे। कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह किस पार्टी के पक्ष में वोट देंगे। सोमवार को राजा भैया ने लखनऊ में कहा कि जनसत्‍ता दल का वोट भारतीय जनता पार्टी के साथ है। मुझे मॉक वोटिंग प्रशिक्षण की कोई आवश्‍यकता तो नहीं। 32 साल हो गए हैं विधायक रहते हुए पर भोजन अवश्‍य करेंगे।


Full View


Tags:    

Similar News