गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, UAPA के तहत आतंकी संगठन SIMI पर बैन पांच साल और बढ़ाया

Update: 2024-01-29 11:46 GMT

स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) को भारत सरकार ने यूएपीए के तहत 5 साल की अवधि के लिए 'गैरकानूनी संगठन' घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार (29 जनवरी) को एक्स पर पोस्ट के जरिए इस बैन को बढ़ाए जाने के आदेश की जानकारी साझा की। बता दें, देश में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और अन्य आतंकी संगठनों के साथ संबंध होने के चलते भारत सरकार ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) को गैरकानूनी संघ घोषित किया है। SIMI को पहली बार 2001 में बैन किया गया था।


Full View


गृह मंत्रालय ने पोस्ट में लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण के तहत 'स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया' (SIMI) को UAPA के तहत अगले पांच सालों के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि SIMI को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने के लिए, आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में शामिल पाया गया है।

Tags:    

Similar News