बंगाल हिंसा पर पूर्व HC जज वाली फैक्ट फाइंडिंग टीम का बड़ा खुलासा,बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा सुनियोजित

बंगाल हिंसा पर पूर्व HC जज वाली फैक्ट फाइंडिंग टीम का बड़ा खुलासा,बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा सुनियोजित

Update: 2023-04-10 12:32 GMT

पश्चिम बंगाल में रामनवमी जूलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले म एनएचआरसी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर कई सवाल खड़े किए. इस टीम के चीफ रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि बंगाल में रामनवमी के दंगे पूर्व नियोजित थे.पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में हुई हिंसा के पीछे सीएम ममता बनर्जी की विफलता जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सारे नियमों का उल्लंघन किया।पश्चिम बंगाल, दंगों के फैक्ट फाइंडिंग ने कहा कि, सभी दंगे एक ही प्रकार से किए गए, यह दंगे राजनीतिक और साम्प्रदायिक थे!!चुनावों में राजनीतिक फायदा के लिए दंगे हुए, पुलिस दंगों में शामिल थी, रिपोर्ट गृह मंत्रालय और NIA, NHRC को सौंपेंगे.

अब इस मामले को लेकर फैक्ट फाइंडिंग टीम हिंसा पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलेगी, ममता बनर्जी सरकार से सवाल करेगी और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाएगी।वही भावना बजाज जो की फैक्ट फाइंडिंग टीम की सदस्य है उन्होंने बंगाल हिंसा पर बोलते हुए कहा की 'हमने पीड़ितों से दो बार मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया। मैं समझ नहीं पा रही थी कि वे क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं?'

Tags:    

Similar News