यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता,RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को तमिलनाडु पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता,RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को तमिलनाडु पुलिस ने किया गिरफ्तार

Update: 2022-06-07 08:41 GMT

राज मोहम्मद, जिसने उत्तर प्रदेश में दो सहित छह स्थानों पर आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी दी थी, तमिलनाडु के पुदुकुडी में हिरासत में लिया गया। इसकी जानकारी यूपी एटीएस द्वारा एक प्रेस नोट के जरिए साझा की गई जिसमे लिखा था ATS को आसूचना प्राप्त हुई कि आरएसएस से जुड़े एक व्यक्ति, निवासी लखनऊ को एक अन्जान नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने का लिंक मिला है और उस ग्रुप में 6 जगहों पर बम विस्फोट करने की बात कही जा रही है. जिसमे से 4 स्थान कर्नाटक के हैं और 2 स्थान उत्तर प्रदेश के हैं। इस सूचना पर ATS द्वारा प्राप्त नम्बर्स का प्राथमिक विश्लेषण कर तथा सोशल मीडिया से जानकारी एकत्र कर त्वरित कार्यवाही शुरू की गयी। इस सम्बन्ध में मु.अ.सं. 325/22, धारा 507 भा.द.वि. व 66(F) सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, थाना- मडियांव पुलिस कमिश्ररेट लखनऊ पर पंजीकृत कराया गया।

ATS द्वारा अत्यंत अल्प समय में व्हाट्सएप ग्रुप का विश्लेषण कर, उक्त नम्बर के प्रयोग कर्ता अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया तथा अभियुक्त की लोकेशन तमिलनाडु आने पर तत्काल तमिलनाडु पुलिस की आन्तरिक सुरक्षा शाखा के अधिकारियों से संपर्क कर तथा सूचनाओं से अवगत कराकर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया जहाँ अभियुक्त राज मुहम्मद से प्रारंभिक पूछताछ कर ली गयी है। थाना-मडियांव व UP ATS की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल वायुयान से रवाना कर दी गयी थी जो जनपद-पुदुकोट्टाई, तमिलनाडु पहुँच गयी है।टीम द्वारा अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी व प्राप्त उल्लेखनीय तथ्यों से पृथक से अवगत कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News