प्रशांत किशोर के दावे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया,कहा -हम किसी जमाने में प्रशांत को बहुत मानते थे,लेकिन....

प्रशांत किशोर के दावे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया,कहा -हम किसी जमाने में प्रशांत को बहुत मानते थे,लेकिन....

Update: 2022-10-21 11:21 GMT

प्रशांत किशोर के दावे पर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और मीडिया से बात करते हुए कहा की हम से उनके बारे में सवाल मत पूछा करिए हम एक बार बोल चुके है की उनके जो मन आता है वो बोलते हैं,वह अपनी पब्लिसिटी के लिए बोलते रहते हैं. उससे क्या फर्क पड़ता है.नीतीश कुमार ने आगे कहा की हम किसी जमाने में प्रशांत को बहुत मानते थे, लेकिन उनका अभी क्या मन है और क्या-क्या बोलते रहते हैं, पता नहीं।मैंने जिन लोगों की इज्जत की है उन्होंने मेरे साथ कितना दुर्व्यवहार किया है, ये तो आपको पता ही है.

बता दे की कुछ दिन पहले ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यह दावा किया था कि जरूरत पड़ने पर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जा सकते है उन्होंने कहा था की नीतीश कुमार अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से भाजपा के संपर्क में है.अगर स्थिति की मांग होती है तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं.वही दूसरी तरफ प्रशांत किशोर के बयान पर जनता दल (यूनाइटेड) के पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की प्रशांत किशोर ने भ्रम फैलाने के लिए इस तरह की भ्रामक टिप्पणी की है.

Tags:    

Similar News