मध्य प्रदेश चुनाव के सबसे बड़े ओपिनियन में BJP को मिला बहुमत, कांग्रेस का सफाया

Update: 2023-09-14 08:25 GMT

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है। IANS-पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP मध्यप्रदेश में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी। इस ओपिनियन पोल मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

आईएएनएस-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल 2023 के मुताबिक इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 116-124 सीटों के साथ मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखेगी। वहीं कांग्रेस को 100-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। 1 से 13 सितंबर के बीच की हुए इस सर्वे में 7,883 लोगो ने हिस्सा लिया। 

2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सदस्यो वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 109 सीटें मिली थी। लेकिन इस बार बीजेपी को 116-124 सीटे मिलने का अनुमान जताया गया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 100-108 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट शेयर के मामले में मुख्य पार्टियों को अलग करने के लिए बहुत कुछ नहीं है। बीजेपी को जहां 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को 40 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

इस सर्वे के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान 39.9 प्रतिशत रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार हैं, उनके बाद कांग्रेस के कमल नाथ 35.5 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक कम से कम 46.8 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने चौहान के काम को अच्छा बताया, जबकि 28.8 प्रतिशत ने खराब बताया। मध्य प्रदेश में 50.7 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया, इसके बाद 11.8 प्रतिशत लोगों ने बिजली, ऊर्जा, सड़क और 13.8 प्रतिशत लोगों ने किसानों के मुद्दों को महत्व दिया।

Tags:    

Similar News