बीजेपी नेता लॉकेट चैटर्जी ने संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना,कहा ममता बनर्जी अबतक क्यों चुप है

बीजेपी नेता लॉकेट चैटर्जी ने संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना,कहा ममता बनर्जी अबतक क्यों चुप है

Update: 2024-02-20 06:25 GMT

बीजेपी नेता लॉकेट चैटर्जी ने संदेशखाली मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा ममता बनर्जी ने अब तक एक भी बयान नहीं दिया है,शेख शाहजहां अभी भी फरार है.शेख शाहजहां अभी भी फरार है. पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है। तृणमूल कांग्रेस 30% वोट चाहते हैं...हमने पाकिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार के बारे में सुना था, पश्चिम बंगाल में भी यही हो रहा है और ममता बनर्जी चुप हैं और वह कह रही हैं कि आरएसएस यह सब कर रहा है.अगर महिलाएं पुलिस के पास शिकायत करने जातीं तो उन्हें शेख शाहजहां के गिरोह से अनुमति लेने के लिए कहा जाता था।

ममता बनर्जी ने कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई, इसके पीछे कारण यह है कि वे पुलिस अधिकारी भी शेख शाहजहां के साथ हैं.'बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने आगे कहा की बंगाल में मुगल शासन का दौर आ गया है और ममता बनर्जी को महिलाओं की बातों पर यकीन नहीं है.पुलिस और शेख शाहजहां और उसका गिरोह एक साथ हैं। महिलाएं 2024 में इसका जवाब देंगी.शाहजहां शेख पर पहले भी कई आरोप लगे'लेकिन ममता चुप रही।  


Full View


Tags:    

Similar News