बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा -50 साल में एक फिल्म बताओ जिसमें भगवा वस्त्रधारी को पॉजिटिव रोल में दिखाया गया हो

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने खोली बॉलीवुड की पोल, कहा -50 साल में एक फिल्म बताओ जिसमें भगवा वस्त्रधारी को पॉजिटिव रोल में दिखाया गया हो

Update: 2022-08-22 12:04 GMT

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड की पोल खोलकर रख दी और कहा की 1970 के बाद से पिछले 50 साल की एक फिल्म बताओ जिसमें भगवा वस्त्र धारी को पॉजिटिव रोल में दिखाया गया हो ,भगवा पहनें व्यक्ति को छोड़िए ,कंठी माला पहने व्यक्ति ,धोती कुर्ता पहने हुए व्यक्ति ,टिका लगाए हुए व्यक्ति पॉजिटिव रोल में दीखता हो ,भाषा के आधार पर अब मैं बोलता हूँ शुद्ध हिंदी बोलने वाला व्यक्ति या तो विलन होगा या कॉमेडियन ,कभी आपका ध्यान ही नहीं गया होगा इस तरफ ,जैसे मैंने यह बात पहले भी एक बार बोली थी शायद अपने वो वीडियो देखा हो विनोद खन्ना जी का देहांत हो गया और बोहोत पुरानी उनकी एक फिल्म थी जिसका गाना था प्रिय प्राणेश्वरी आप हमें आदेश करे तो प्रेम का हम श्री गणेश करे ,इसमें कौन सी हॅसने वाली बात थी लेकिन उसका पूरा चित्रण कॉमेडी के रुप में किया गया ,शुद्ध हिंदी बोलना संस्कृत बोलना कॉमेडी का पात्र है और इश्क़ में हम सारी रात जागे,अल्लाह जाने क्या होगा आगे यह अच्छा गाना था ,

अगर हमें टफ इंग्लिश या टफ उर्दू के शब्द ना आए तो हम परेशान हो जाते है की हमें नहीं पता हमें सीखना चाहिए और जरा सी शुद्ध हिंदी बोल दी जाए तो हम उसके ऊपर चढ़ जाते है ,क्यों भाई ऐसी शुद्ध हिंदी क्यों बोल रहे हो ,साधारण बोलो ,हिंदुस्तानी बोलो ,यह सब हमारे दिमागों में भरा गया है और यह कैसे भरा गया है मैं आपको बताता हूँ ,कभी आप गौर करिएगा 57 की मूवी है मदर इंडिया उसका जो विलन है सुखीलाल ,वो जिस सीन में नरगिस के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा है उससे पहले देवी की आरती कर रहा है ,1985 की मूवी है राम तेरी गंगा मैली में जब हीरोइन जाती है वनारस के घाट पर एक पंडित जी से मदद मांगने तो उसको घर ले जाते है उसके साथ रेप करने की कोशिश करते है और ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय बोलते है ,2010 की मूवी है दबंग जिसका विलन है छेदी सिंह वो जब चुलबुल पांडेय को मारने का हुक्म देता है उससे पहले हनुमान जी की मूर्ति के सामने दंड -बैठक कर रहा है ,कभी अपने सोचा है की एजेंडा क्या था और कैसे हमारे सबकॉन्शियस माइंड में भरा जाता है।

Tags:    

Similar News