बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर साधा निशाना ,कहा -इन लोगों ने संवैधानिक पदों पर बैठ भ्रष्टाचार करने को अपना अधिकार मान लिया है

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर साधा निशाना ,कहा -इन लोगों ने संवैधानिक पदों पर बैठ भ्रष्टाचार करने को अपना अधिकार मान लिया है

Update: 2023-03-05 12:19 GMT

 केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आठ विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को आज पत्र लिखा और इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ये वे दल हैं जो भ्रष्टाचार को अपना अधिकार मानते हैं और जांच से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “ये ये वो पार्टियां हैं जिन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठ भ्रष्टाचार को अपना अधिकार मान लिया है और इससे उपजा अहंकार आज जांच से इंकार कर रहा है.

बीजेपी सांसद सुधांसु त्रिवेदी ने आगे कहा की यह दुखद है कि जांच एजेंसियों को धमकाया जा रहा है.उन्होंने आगे कहा की लोकमान्य तिलक ने स्वराज की क्रांति की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि भविष्य में ऐसी पार्टियां होंगी जो कहेंगी कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्हें लगता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से बचना उनका अधिकार है.

Tags:    

Similar News