बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिला एक और मौका जून 2024 तक बढ़ा कार्यकाल

Update: 2023-01-17 11:18 GMT

2024 लोकसभा चुनाव से पहले इस साल देश के कई राज्य मध्यप्रदेश, कर्नाटक , राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यो में विधानसभा चुनाव होने वाले है। यही वजह है कि इस साल होने वाले इन राज्यों के विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। जिसके लिए बीजेपी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। 

दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन चुनावो को लेकर मंथन चल रहा है। साथ ही मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल दिए जाने पर मुहर लग चुकी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है कि जेपी नड्डा के लिए राष्ट्रीय कार्यकारणी ने आज प्रस्ताव किया है, राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा है, और सभी भाजपा के सदस्यों ने इसे स्वीकार किया है। जेपी नड्डा को जून 2024 तक के लिए भाजपा के अध्यक्ष के रूप में इनका कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News