ED के सामने पेश न होने पर BJP का केजरीवाल पर बड़ा हमला, संबित पात्रा बोले- करप्शन के सागर है केजरीवाल

Update: 2023-11-02 09:13 GMT

दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी के सामने आज पेश नहीं होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा हमला किया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन से डरकर भाग रहे हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिंग हैं. अरविंद केजरीवाल के ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर हल्ला बोला.

संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप पूछते है कि ED ने आपको किस हैसियत से बुलाया है. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह तो गागर है लेकिन आप करप्शन के सागर है. इसलिए ED ने आपको बुलाया है.'

साथ ही संबित पात्रा ने कहा, 'अभी तीन दिन पहले ही मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को रिजेक्ट करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जिस प्रकार की टिप्पणी का प्रयोग अरविंद केजरीवाल के पूर्व मंत्री के खिलाफ किया है, एक तरह से सुप्रीम कोर्ट ने सिद्ध कर दिया है कि लगभग 380 करोड़ रुपए का मनी ट्रेल तो स्थापित होता है. यह जो शराब घोटाला है, वह कोई चार-पांच सौ करोड़ रुपए का नहीं है, बल्कि यह कई हजार करोड़ का घोटाला है. परत दर परत खुलासा हो रहा है. मगर जब सुप्रीम कोर्ट में यह कहा जाता है कि 380 करोड़ का ट्रेल स्थापित होता है तो आप सोचिए कि एक छोटा सा हिस्सा ही इतना बड़ा है तो यह पूरा शराब स्कैम कितना बड़ा होगा और इसमें अरविंद केजरीवाल की जांच होनी चाहिए या नहीं, यह जनता डिसाइड करे.’

उन्होंने आगे कहा ‘मुझे आश्चर्य होता है कि यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो बगल में फाइल दबाकर रोज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, जब उनकी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं थी. वह रोज कभी लालू तो कभी शीला दीक्षित के खिलाफ खुलासे करते थे.’

Tags:    

Similar News