पंजाब सरकार को खालिस्तान मुद्दे पर एक्शन लेने की जरूरत, CM मान कुछ नहीं कर रहे हैं- कैप्टन अमरिंदर सिंह

Update: 2022-10-02 06:07 GMT

भारतीय जनता पार्टी पंजाब में खुद को मजबूत करने में जुटी है. कुछ दिन पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी लोक कांग्रेस पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया था. अब लोक कांग्रेस पार्टी से जुड़े और नेताओं ने आज भाजपा का दामन थामा.

पंजाब के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान के मुद्दे को लेकर भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को खालिस्तान के मुद्दे पर कार्रवाई करने की जरूरत है. मेरे कार्यकाल के दौरान खालिस्तान के नारे नहीं लगे क्योंकि मैंने सख्त कदम उठाए थे. कानून व्यवस्था राज्य का विषय है. वे (पंजाब सरकार) कुछ नहीं कर रहे हैं. पंजाब और केंद्र दोनों में बीजेपी सरकार बनाएगी.

बता दें, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा जॉइन कर ली है. दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू ने कैप्टन को पार्टी की सदस्यता दिलाई. कैप्टन के साथ उनके आधा दर्जन से ज्यादा पुराने साथी भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. कैप्टन ने अपनी 'पंजाब लोक कांग्रेस' (PLC) पार्टी का विलय भी BJP में कर दिया है.

Tags:    

Similar News