तेजस्वी यादव को CBI ने फिर भेजा समन,जमीन के बदले नौकरी' मामले में आज करेंगी तेजस्वी यादव से पूछताछ

तेजस्वी यादव को CBI ने फिर भेजा समन,जमीन के बदले नौकरी' मामले में आज करेंगी तेजस्वी यादव से पूछताछ

Update: 2023-03-11 07:16 GMT

बिहार के उप -मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब CBI ने नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में बिहार के उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को आज तलब किया है और आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।CBI द्वारा यह उन्हें भेजा गया दूसरा समन है, पहला समन 4 फरवरी को भेजा गया था.लेकिन अभी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है की बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण CBI के सामने पेश नहीं होंगे। ED के छापे के बाद उनकी पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे गर्भवती है,12 घंटे की पूछताछ के बाद BP की समस्या के कारण बेहोश हो गई थी.

वही यह खबर सामने आते ही इसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत उमराव ने लिखा की जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए CBI ने तेजस्वी यादव को समन भेजा।4 फरवरी को भी तेजस्वी को CBI ने जांच के लिए बुलाया था पर वह विधानसभा सत्र का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे, जबकि वह इस बीच दिल्ली में मौजूद रहे।छापे में उनके घर से अघोषित कैश, सोना मिला है।

Tags:    

Similar News