CBI ने की केजरीवाल से 9.5 घंटे पूछताछ,दिल्ली के CM बोले- 56 सवाल पूछे,हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं

CBI ने की केजरीवाल से 9.5 घंटे पूछताछ,दिल्ली के CM बोले- 56 सवाल पूछे,हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं

Update: 2023-04-17 07:44 GMT

CBI ने की केजरीवाल से साढ़े 9.5 घंटे पूछताछ की जिसके बाद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उन्होंने 56 सवाल पूछे और मैंने सबका जवाब दिया है। हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है.केजरीवाल ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे।यही नहीं केजरीवाल ने सीबीआई की तारीफ करते हुए कहा की आपकी आतिथ्य के लिए धन्यवाद,सीबीआई बोहोत अच्छे से पेश आई.

वही केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा सीबीआई की पूछताछ के बाद, अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर आशंकित हावभाव और उनके भाषण का लहजा और तेवर इस बात का निश्चित संकेत है कि शराब निति घोटाला उनके अन्य पापों के अलावा किए गए पाप में से एक है और वो अब आखिरकार पकड़ में आ गए है और वह इस बात को जानते हैं।

Tags:    

Similar News