दिल्ली शराब घोटाले मामलें में CBI ने मनीष सिसोदिया को जारी किया समन, कल 11 बजे दिन में सीबीआई मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली शराब घोटाले मामलें में CBI ने मनीष सिसोदिया को जारी किया समन, कल 11 बजे दिन में सीबीआई मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया

Update: 2022-10-16 07:24 GMT

 दिल्ली शराब घोटाले मामलें में CBI ने दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन जारी किया है और शराब घोटालें मामलें में पूछताछ करने के लिए सिसोदिया को कल 11 बजे दिन में सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा समन भेजने के बाद टवीट कर लिखा की मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला.अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है.

मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा.सत्यमेव जयते वही सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को समन जारी करने के बाद बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा की जेल जाना पड़ेगा,घोटाला किया है तो जेल जाना पड़ेगा,जेल का खाना खाना पड़ेगा ,जेल का पानी पीना पड़ेगा। वही बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा की मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति मामले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं। कानून अपना काम कर रहा है।


Tags:    

Similar News