PM मोदी की मां पर गोपाल इटालिया द्वारा की गई टिप्पणी पर भड़के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल,कहा - गुजरात और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा

PM मोदी की मां पर गोपाल इटालिया द्वारा की गई टिप्पणी पर भड़के छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल,कहा - गुजरात और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा

Update: 2022-10-18 08:43 GMT

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को पहले नीच कहा फिर उनकी 100 साल की माँ को भी गालिया दी ,नौटंकीबाज़ कहा जिसके बाद अब इटालिया के बायन पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इटालिया द्वारा दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा की गोपाल इटालिया ने PM की मां के बारे में टिप्पणी की। मां तो मां होती है चाहे किसी की भी मां हो। पूत कपूत हो सकता है लकिन मां कभी कुमाता नहीं होती। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इटालिया के बयान की निंदा करती है.गोपाल इटालिया (AAP गुजरात प्रमुख) ने जातिवादी टिप्पणी की है जिसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश बर्दाश्त करेगा। ये कांग्रेस के संस्कार है, हमारी लिए सभी बेटी, बहने और माताओं का सम्मान सर्वोपरि है।

बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता और अंधभक्त ये नही समझ सकते।उन्होंने आगे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा की 'बी' टीम हैं। वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं। ये कितना भी कुछ बोलें लेकिन उनका लक्ष्य यही है। APP आम आदमी पार्टी नहीं है खास आदमी पार्टी है.

Tags:    

Similar News