अखिलेश यादव को ज्ञानवापी पर 'ज्ञान' पड़ेगा महंगा? अखिलेश यादव के खिलाफ दिल्ली में शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

Update: 2022-05-20 12:11 GMT

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक घमासान जारी है. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच शिवलिंग को लेकर टिप्पणी करने के मामले में अखिलेश यादव की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर टिप्पणी करने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दिल्ली के वकील ने शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

बता दे, दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना से अखिलेश यादव की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि मुस्लिम वोट बैंक की खातिर उन्होंने हिंदुओं की भावना का अनादर किया है. बता दें कि बीते दिनों अयोध्या में अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मामले पर कहा था कि हिंदू धर्म में किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर रख दो, लाल झंडा लगा दो बस बन गया मंदिर.

Tags:    

Similar News