कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए लिखा लेख,थोपी गई चुप्पी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार के लिए लिखा लेख,थोपी गई चुप्पी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी

Update: 2023-04-11 07:40 GMT

कांग्रेस नेता और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने द हिंदू अखबार में एक लेख लिखा जिसमे उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।सोनिया गांधी ने लिखा, भारत के लोग जान गए हैं कि प्रधानमंत्री के काम, उनके बारे में बयानों से ज्यादा अच्छे से बताते हैं.लेख में सोनिया गांधी ने आगे कहा, पिछले महीनों में हमने प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को भारत के लोकतंत्र के तीनों स्तंभों- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को व्यवस्थित रूप से ध्वस्त करते देखा है.सोनिआ गाँधी ने अपने लेख में संसद नहीं चलने देने के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार बताया।सोनिया गांधी ने अपने लेख में आगे लिखा की सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है और सीबीआई 95 प्रतिशत मामले केवल विपक्ष के खिलाफ दर्ज कर रही है.

वही सोनिया गांधी द्वारा लिखे गए लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने तंज कसा और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लिखा सोनिया गांधी जी का यह कहना कि देश की लोकतंत्र ख़तरे में है महज़ एक PR Stunt है। हर भारतीय जानता है कि गांधी परिवार की मुख्य चिंता उनकी “Dynasty ख़तरे में” संबंधित है.कांग्रेस और विपक्ष के भ्रष्ट नेताओं द्वारा किये गये भ्रष्टाचार का अब हिसाब हो रहा है। इसी छटपटाहट को छुपाने के लिये सारे भ्रष्ट नेता “लोकतंत्र ख़तरे में” की रट्ट लगाए बैठे हैं।सोनिया गांधी जी को सलाह देना चाहता हूँ कि अपने नाकाम बेटे को बार बार लांच करने के लिए ऐसी PR नौटंकियों करना बंद कर दें.  

Tags:    

Similar News