असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा के मानहानि केस में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को भेजा समन, 29 सितंबर को होना होगा पेश

Update: 2022-08-23 10:35 GMT

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किले दिन - प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शराब घोटाले में सीबीआई की जांच का सामना कर रहे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को असम के कामरूप की सीजेएम कोर्ट ने समन भेजकर 29 सितंबर को तलब किया है। सिसोदिया के खिलाफ असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने मानहानि केस दायर किया है।

दरअसल कुछ महीने पहले ही आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि असम सरकार ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी को कंपनी और उनके बेटे के व्यावसायिक भागीदार को पीपीई किट की आपूर्ति का ठेका दिया था। कोरोना महामारी काल में 2020 में यह आपूर्ति पीपीई किट की बाजार दर से ज्यादा दाम पर की गई थी।

जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते 30 जून को सिसोदिया के खिलाफ मानहानि मामले में याचिका दायर किया था। अपने आरोपपत्र में सरमा ने यह आरोप लगाया था कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिना किसी सुबूत के उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। 

Tags:    

Similar News