कांग्रेस आलाकमान पर महासंकट, क्या पंजाब चुनाव से पहले गिरेगी कांग्रेस की सरकार ?

पंजाब कांग्रेस से उपजे संकट ने बढ़ाई राहुल सोनिया की मुश्किलें

Update: 2021-09-30 11:22 GMT

राहुल गांधी सोनिया गांधी के सिर पर अब महासंकट मंडरा रहा है क्योकि एक ओर जहां नवजोत सिंह सिद्धु ने भी अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी को चेताने का काम किया है तो वहीं अब पंजाब के पुर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने भी अब कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है इसी कड़ी में कैप्टन अमरिंदर ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस छोड़ रहा हूं लेकिन बीजेपी में नहीं जा रहा, कैप्टन ने कहा में अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता, पंजाब में आ रही एक और राजनीतिक ताकत, अमरिंदर ने कहा कांग्रेस का पतन हो रहा है, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। तो साफ तौर पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे थे, लेकिन कांग्रेस में बने रहने का उनका कोई इरादा नहीं है जिसने कांग्रेस आला कमान की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि कैप्टन कम से कम 40 विधायकों को अपने साथ कांग्रेस से बाहर ले जा सकते हैं, ऐसे में 30 से 40 विधायकों के कैप्टन अमरिंदर के संपर्क में लगातार होने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं कैप्टन ने कांग्रेस को अपने बायो ऑन से हटा दिया है वहीं सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आज रात तक कांग्रेस से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर अमित शाह से मिल चुके हैं हांलाकि कैप्टन ने कृषि कानून को लेकर अमित शाह से किसान बिल को लेकर चर्चा की है और इसे रद्द करने की मांग की है तो वहीं कैप्टन अमरिंदर ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है और एनएसए अजीत डोभाल को सौंपे कुछ गोपनीय दस्तावेज, तो वहीं पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में तनाव कम की स्थितियां सामने आई है जहां 10-15 विधायक कांग्रेस आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। 

Tags:    

Similar News