फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से बौखलाए अबु आजमी और शरद पवार, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब.....

Update: 2022-04-11 11:43 GMT

डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को काफी पसंद किया गया और यह हिट हो गई है। हालांकि यह फिल्म अपनी रिलीज के समय से ही विवादों में भी घिरी रही है। फिल्म 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके घाटी से पलायन पर बनी है। लेकिन इस फिल्म मुस्लिमों के प्रति घृणा फैलाने के भी आरोप लग रहे हैं। वहीँ फिल्म की बात करे तो फिल्म ने अब तक 250 का आकड़ा इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया। आपको बता दे, कश्मीर फाइल्स पान्डेमिक टाइम के बाद की सबसे ज्यादा कामयी वाली फिल्म बन गयी है। एक वर्ग फिल्म को सांप्रदायिक और एक खास राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। अब इस विवाद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता शरद पवार भी कूद गए हैं लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने भी उन्हें जवाब दिया है।

दरअसल शरद पवार ने फिल्म को टारगेट करते हुए कहा, 'एक आदमी ने एक फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) बनाई है जो हिंदुओं पर अत्याचार दिखा रही है। यह दिखाती है कि किस तरह बहुसंख्यक समुदाय अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता है और जब बहुसंख्यक समुदाय मुस्लिम हो तब हिंदू समाज असुरक्षित महसूस करता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोग इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।'

इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट किया है। विवेक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस आदमी का नाम विवेक रंजन अग्निहोत्री है। जो आपसे कुछ दिन पहले प्लेन में मिला था, आपके और आपके पत्नी के पांव छुए थे। इसके बाद आपने इस आदमी और उसकी पत्नी को कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए बधाई दी थी।'

वहीं 'द कश्मीर फाइल्स'को सरकार के समर्थन से बौखलाए समजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी ने पीएम मोदी पर मढ़ आरोप दिया अबू आज़मी ने कहा, "प्रधानमंत्री खुद भड़काऊ फिल्म को प्रमोट करके हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं" बता दे इससे पहले भी अबू आज़मी को झूट बताया था वह झूठ का पुलिंदा है

बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इसके बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनस किया है। एक महीने में फिल्म ने लगभग 250 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले शरद पवार ने दिल्ली प्रदेश NCP के अल्पसंख्यक विभाग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर झूठा प्रचार कर देश में जहरीला माहौल बनाने का काम कर रही है। पवार ने कहा था कि ऐसी फिल्मों के प्रदर्शन की मँजूरी नहीं दी जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया। जिन लोगों के पास देश को एक रखने की जिम्मेदारी है, वही लोगों को ऐसी फिल्म देखने को कह रहे हैं ताकि लोगों में गुस्सा भड़के। 

Tags:    

Similar News