ED ने भूमि अधिग्रहण के डिप्टी कलेक्टर को जारी किया सम्मन ,भूमि मुआवजे के फर्जी दावे से संबंधित है मामला

Update: 2021-11-17 07:21 GMT

 ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पुणे से भूमि अधिग्रहण के डिप्टी कलेक्टर को राज्य सरकार से एनएबी के तहत वक्फ बोर्ड के तहत पंजीकृत ट्रस्ट के नाम पर भूमि मुआवजे के फर्जी दावे से संबंधित तलब किया है।


आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही ED ने पुणे में 7 जगहों पर रेड की थी वक़्फ़ बोर्ड लैंड स्कैम के मामले में जो की नवाब मालिक के अंदर आता है जिसके बाद नवाब मालिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे उन्होंने कहा था की वह इस तरह की छापेमारी से डरने वाले नहीं है इससे उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है महाराष्ट्र की सरकार को डरने की कोशिश कामयाब नहीं होगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की खबरे चल रही है की ED नवाब मालिक के घर तक पहोच गई है ऐसी बात है तो अगर बताकर आते तो उनका स्वागत भी करता लेकिन वैसे भी ED का स्वागत है साथ ही उन्होंने वक़्फ़ बोर्ड के बारे में कहा की इससे 30000 संस्थाए जुड़ी है ED सबकी जांच करे मुझे कोई दिक्कत नहीं है बल्कि हम सारे दस्तावेज भी उन्हें सौप देंगे साथ ही उनका कहना था की हम खुद बोर्ड में सफाई अभियान चला रहे है ऐसे में अगर ED का सहयोग मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी उन्होंने आगे कहा की ED अगर अपना काम कर रही है तो बिलकुल उनका स्वागत है लेकिन अगर किसी के लिए काम करकर हमको डरने की कोसिसि कर रही है तो वह कामयाब नहीं हो पाएगी। मालिक का कहना था की बेक़सूर लोगों को जेल भेजने के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ जो लड़ाई मैंने छेड़ी है वह आगे भी जारी रहेगी

Tags:    

Similar News