संजय राउत को ED ने जारी किया दूसरा समन, पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय को दस्तावेज़ो के साथ बुलाया

संजय राउत को ED ने जारी किया दूसरा समन, पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय को दस्तावेज़ो के साथ बुलाया

Update: 2022-06-28 11:33 GMT

ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत को बड़ा झटका दिया है और संजय राउत को ED ने 1034 करोड़ के जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए दूसरा समन जारी कर दिया है। ED ने संजय राउत को अब 1 जुलाई को पात्रा चॉल से जुड़े दस्तावेज़ो के साथ ED की मुंबई वाले दफ्तर में बुलाया है। बात दे की संजय राउत की बीवी वर्षा से ED पहले ही पूछताछ कर चुकी है। ED ने संजय राउत को पहला समन जारी करते हुए 29 जून को बुलाया था जिसके बाद अलीबाग में एक मीटिंग का हवाला देते हुए संजय राउत पेश नहीं हुए और राउत के वकील ED दफ्तर पहुंचे थे जहा उन्होंने संजय राउत को 7 जुलाई तक का वक़्त देने की मांग की थी लेकिन ED ने दूसरा समन जारी करते हुए 1 जुलाई को संजय राउत को पेश होने के लिए कहा है।

बता दे की ED का समन मिलते ही संजय राउत ने टवीट कर लिखा था मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है।अच्छा! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो !जय हिन्द! बता दे की पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED पहले ही संजय राउत की संपत्ति को अटैच कर चुकी है।

Tags:    

Similar News