शिवसेना सांसद संजय राउत के घर ED की छापेमारी,ED ने संजय राउत पर जांच में सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

शिवसेना सांसद संजय राउत के घर ED की छापेमारी,ED ने संजय राउत पर जांच में सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप

Update: 2022-07-31 08:19 GMT

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने आज शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर छापेमारी की और करीब 4 घंटे तक पूछताछ करती रही। यही नहीं ED ने संजय राउत के फ़ोन को जब्त कर लिया और अपने साथ लेते गई।दूसरी तरफ ED की तलाशी के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता पार्टी नेता संजय राउत के आवास के बाहर जमा हुए और जम कर प्रदर्शन किया। संजय राउत पर ED द्वारा एक्शन पर टिप्पड़ी करते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एक छोटा वीडियो जारी कर कहा की हर भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा'. संजय राउत के घर प्रवर्तन निदेशालय(ED) की तलाशी पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा ED अपना काम कर रही है। संजय राउत हों या कोई भी, गड़बड़ करेंगे तो ED वहां पहुंचेगी और आपसे सवाल जवाब करेगी। इसमें इतना हाय तौबा क्यों मचाया जा रहा है.

MLA रवि राणा ने भी संजय राउत पर निशाना साधा और कहा, 'ये कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी.शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई आवास पर ED के छापे पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा की CBI और ED स्वतंत्र काम करती है। इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। ऐसी कार्रवाई केवल आज नहीं हुई है। लालू प्रसाद यादव पर भी हुई थी जब हमारी सरकार नहीं थी.


Tags:    

Similar News