कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादास्पद टिप्पणी से जुड़ा है मामला

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादास्पद टिप्पणी से जुड़ा है मामला

Update: 2022-07-29 07:42 GMT

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही अब अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने एफआईआर दर्ज करवाई है। बीजेपी नेता ओमप्रकाश धुर्वे खुद अदिवासी समाज से आते है और उन्होंने एफआईआर दर्ज़ करवाते हुए कहा की जिस तरह का शब्दो का इस्तेमाल कांग्रेस नेता ने किया है उससे उनकी भावना आहात हुई है और इस तरह की टिप्पड़ी के लिए कांग्रेस नेता पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। बता दे की कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया था। जब अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बवाल होने लगा तो उन्होंने कहा की मैंने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है और अगर वहां माफी मांगनी पड़ी तो मैं माफी मांग लूंगा, इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगूंगा।वही अधीर रंजन चौधरी के बयान पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। यह टिप्पणी भारत के संविधान, मातृशक्ति, जनजाती समाज और राष्ट्रपति के साथ देश का अपमान है.मैं इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं। अपने इस निंदनीय कृत के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

वही मायावती जी ने भी टवीट कर लिखा भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं। इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय।अर्थात इनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति जी को टीवी पर 'राष्ट्रपत्नी' कहने का विरोध करते हुए संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुई है। उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिए देश से माफी माँगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे.


Tags:    

Similar News