पहले शिव मंदिर में जलाभिषेक और अब कश्‍मीरी पंडितों की कुल देवी खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना करती दिखी महबूबा मुफ़्ती

Update: 2023-05-29 10:03 GMT

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकार रद्द करने के बाद वहां का सियासी माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ आतंकी मारे जा रहे हैं। पत्थरबाजी बंद हो गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के नेता भी खुद को बदला हुआ दिखा रहे हैं। इन नेताओं में अहम महबूबा मुफ्ती भी हैं। महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की अध्यक्ष हैं। पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने एक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया था। अब वो मशहूर खीर भवानी मंदिर में पूजा करती नजर आई हैं। महबूबा मुफ्ती गांदरबल के तुलमुल गांव स्थित खीर भवानी मंदिर पहुंचीं। वहां उन्होंने पूजा की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

महबूबा मुफ़्ती बोलीं- मैं यहां अपने कश्मीरी पंडितों का स्वागत करने आई हूं

महबूबा मुफ्ती भी मंदिर में मत्था टेकने पहुंची। इस दौरान मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों की गरिमापूर्ण वापसी के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, "मैं यहां अपने कश्मीरी पंडित भाइयों का स्वागत करने आई हूं, जो जम्मू और अन्य जगहों से आए हैं। हम यहां इन लोगों की गरिमापूर्ण वापसी की दुआ कर रहे हैं, ताकि एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम-कश्मीरी पंडित कश्मीर में भाईचारे के साथ रह सकें।"

Tags:    

Similar News