भगोड़ा अमृतपाल सिंह 36 दिनों के बाद गिरफ्तार,अमृतपाल को लेकर असम के लिए रवाना हुई पंजाब पुलिस

भगोड़ा अमृतपाल सिंह 36 दिनों के बाद गिरफ्तार,अमृतपाल को लेकर असम के लिए रवाना हुई पंजाब पुलिस

Update: 2023-04-23 07:36 GMT

 खालिस्तानी समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह 36 दिनों के बाद पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसे प्लेन से असम के लिए लेकर रवाना हो चुकी है पंजाब पुलिस।अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा।वही इस मामले की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के IGP सुखचैन सिंह गिल ने कहा की अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ NSA के वारंट जारी हुए थे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के अधीन हुई है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाई रखी जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 पर गिरफ़्तार किया था.उन्होंने आगे बताया की हमारे पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है।

हमने गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार किया। उसको गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है.वही पंजाब पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टवीट करके लिखा की अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.आगे की जानकारी भी पंजाब पुलिस द्वारा साझा की जाएगी तबतक के लिए जनता से अपील है की वो शांति बनाए रखे और किसी भी तरह की झूठी और गलत खबर न फैलाए। 


Tags:    

Similar News