केंद्रीय बजट को लेकर बौखलाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,कहा -मुझे आधा घंटा दें, मैं बताऊंगी कैसे तैयार होता है गरीबों का बजट

केंद्रीय बजट को लेकर बौखलाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,कहा -मुझे आधा घंटा दें, मैं बताऊंगी कैसे तैयार होता है गरीबों का बजट

Update: 2023-02-02 10:03 GMT

केंद्रीय बजट को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है जिसमे वो यह कह रही है की मुझे आधा घंटा दें, मैं बताऊंगी कैसे तैयार होता है गरीबों का बजट.ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्रीय बजट को गरीब विरोधी बताते हुए कहा की बजट में गरीब और बेरोजगार लोगों के लिए कुछ नहीं हैं.मुख्यमंत्री ने आगे कहा की यह बजट भविष्यवादी नहीं बल्कि पूरी तरह अवसरवादी बजट है,इस बजट में उम्मीद की कोई किरण नहीं बल्कि अमावस्या का अंधेरा है.. बता दे कल बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष लगातार इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बजट को स्म अदायगी वाला बजट बताया था और कहा था की यह सिर्फ एक रस्म अदायगी वाला बजट है। कई योजनाएं होनी चाहिए थी बेरोजगारी, मनरेगा से जुड़ी योजना होनी चाहिए थी। अगर सरकार चाहती तो एक स्पेशल ग्रांट देती क्योंकि हिमाचल पर 75,000 करोड़ का कर्ज़ है.

Tags:    

Similar News