गुजरात ATS ने पकड़ा करीब 200 करोड़ के ड्रग्स का बड़ा ज़खीरा, AAP सरकार में पंजाब के जेल में बंद कैदी चला रहा था ड्रग्स का नेटवर्क !

Update: 2022-09-14 05:44 GMT

गुजरात ATS को एक और बड़ी सफलता मिली है। ATS ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर IMBL से ड्रग्स का बड़ा ज़खीरा पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स कीमत करीब 200 करोड़ बतायी जा रही है। इस ड्रग्स को पंजाब की कपूरथला जेल में बंद एक नाइजीरियन ने मंगवाया था। वह जेल से ड्रग्स का नेटवर्क चला रहा था।

वहीं इस पर ट्वीटर यूजर विजय पटेल लिखते है, "गुजरात एटीएस लगातार ड्रग कार्टेल की सप्लाई चेन तोड़ रही है.जबकि आप सरकार में पंजाब जेल का अपराधी ड्रग्स मंगवा रहा है!"

बता दे, इससे पहले पिछले महीने गुजरात ATS ने वडोदरा जिले के सावली तहसील के एक गांव में केमिकल फैक्ट्री में छापा मारकर केमिकल की आड़ में MD जैसी तैयार की ड्रग्स जब्त की गई। जब्त की गई 225 किलो MD की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। बता दें कि मुखबिर की सूचना के बाद ATS ने यहां छापा मारा। ये नशे की खेप 6 महीने पहले तैयार की गई थी जिन्हें कुछ देशों में सप्लाई का भी अंदेशा जताया गया है। ड्रग्स बनाने के धंधे को उजागर करने के बाद अब इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश तेज की गई है।

Tags:    

Similar News