एयरपोर्ट को लेकर राहुल गांधी के बयान पर GVK के बॉस ने दिया करारा जवाब,कहा -मुंबई एयरपोर्ट अदाणी को सौंपने का कोई दबाव नहीं था

एयरपोर्ट को लेकर राहुल गांधी के बयान पर GVK के बॉस ने दिया करारा जवाब,कहा -मुंबई एयरपोर्ट अदाणी को सौंपने का कोई दबाव नहीं था

Update: 2023-02-08 11:48 GMT

अडानी ग्रुप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर GVK समूह के उपाध्यक्ष जी. वी. संजय रेड्डी बयान सामने आया है जहां उन्होंने राहुल गाँधी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा की जहां तक GVK का मुंबई हवाई अड्डा बेचने का सवाल है तो हमपर न ही गौतम अडानी या सरकार का कोई दबाव नहीं था। हमने हवाई अड्डे को व्यावसायिक हितों को ध्यान में रखते हुए बेचा था.कुछ ऋण लिए थे जिन्हें चुकाना था और जब गौतम अदानी ने अपना इंट्रेस्ट दिखाया तो हमने डील की थी।बता दे कल लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा था की एक नियम था की जिसके पास हवाई अड्डों का पूर्व अनुभव नहीं है वह हवाई अड्डों के विकास में शामिल नहीं हो सकता है।

लेकिन इस नियम को भारत सरकार ने बदल दिया और अडानी को छह हवाई अड्डे दिए गए थे। उसके बाद भारत के सबसे लाभदायक हवाई अड्डे 'मुंबई एयरपोट' को GVK से CBI, ED जैसी एजेंसियों का उपयोग करके अपहरण कर लिया गया और भारत सरकार द्वारा अडानी को दे दिया गया.

Tags:    

Similar News