गृह मंत्री अमित शाह LG मनोज सिन्हा के साथ तीन जून को करेंगे अहम बैठक, कश्मीर की स्थिति की करेंगे समीक्षा

Update: 2022-06-02 06:50 GMT

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और हालातों पर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह तीन जून को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व अन्य के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। इस दौरान वे कश्मीरी पंडितों की हत्या और घाटी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

बताया जा रहा है कि यह बैठक घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की लक्षित हत्याओं और प्रशासन द्वारा की जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही है। अमरनाथ यात्रा इस माह के अंत से शुरू होगी। बैठक दिल्ली में होनी है, जिसमें एनएसए डोभाल और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और गृह मंत्रालय के संबंधित अधिकारी हिस्सा लेंगे।

बता दे, जम्मू संभाग के सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला की मंगलवार को कुलगाम के सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनसे पहले, बडगाम जिले के तहसीलदार चदूरा के कार्यालय में घुसकर क्लर्क राहुल भट की 12 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो नागरिकों और कश्मीर में तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

Tags:    

Similar News